महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन का नया नाम “THAR ROXX” रखा गया है।
THAR ROXX PRICE IN INDIA?
- इसके प्रोडक्शन वर्जन को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
- इसमें ग्रिल, एलईडी हेडलाइट व टेल लैंप्स, और अलॉय व्हील सभी पार्ट्स में परिवर्तन किया जाएगा।
- थार रॉक्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, और ADAS जैसे फीचर देखने को मिलेंगे ।
- इसे 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त 2024 को बाजार में लोंच किया जा रहा है। महिंद्रा ने घोषणा की है कि थार 5-डोर को अब ‘थार रॉक्स’ नाम से पेश किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी ने थार रॉक्स का पहला टीजर भी जारी किया है जिसमे थार रॉक्स के बारे में अनेक जानकारी सामने आयी है ।
महिंद्रा थार रॉक्सः एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट
3-डोर थार के मुकाबले महिंद्रा थार रॉक्स को अलग बनाने के लिए इसके डिजाइन में कई जरूरी परिवर्तन किये गए है । इसके लिए इसमें सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट दी गई है। परिवर्तन के तौर पर इसमें नई बॉडी कलर स्लेटेड ग्रिल दी गई है जो एकदम नया फील देती है।
इसके बंपर पर अब कॉन्ट्रास्टिंग सिल्वर फिनिश दी गई है, जबकि थार 3-डोर वर्जन में ब्लैक फिनिशि दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय दिए गए हैं जो इस ऑफ रोडिंग कार को ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं। साइड में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर बड़ा व्हीलबेस और दो अतिरिक्त दरवाजें दिए गए हैं। बड़ी थार में स्कवायर ऑफ रियर व्हील आर्क दिए जाएंगे, जबकि थार 3-डोर में राउंड व्हील आर्क दिए गए हैं।
पीछे की तरफ थार रॉक्स में नए सी-शेप इनवर्टेड एलईडी टेललंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह भी संकेत मिले हैं कि इसमें नया स्पेयर व्हील दिया जाएगा।
THAR ROXX
महिंद्रा थार रॉक्सः संभावित फीचर
इसका डैशबोर्ड लेआउट थार 3-डोर वर्जन जैसा होगा, और इसमें ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए बैज कलर अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री,
और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्सः इंजन और ट्रांसमिशन
महिन्द्रा थार रॉक्स में 5-डोर मॉडल वाले 132पीएस 2.2-लीटर डीजल और 150पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी, हालांकि इन इंजन को इसमें ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
थार रॉक्स में रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस भी मिल सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्सः संभावित प्राइस और कंपेरिजन
THAR ROXX PRICE IN INDIA?
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति सुजुकी जिम्नी से बड़े विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।