मिशन सर्प विनाश – 2 | Mission sarp vinas -2

मिशन सर्प विनाश – 2

पीरपंजाल में 50 से 60 विदेशी आतंकी छिपे होने की सम्भावना है| जिन्हें पाक के पंजाब और अफगानिस्तान के बोर्डर पर लड़ने का तजुर्बा बताया जा रहा है इन आतंकियों में पाकिस्तान आर्मी के रिटायर की होने की सम्भावना है | सूत्रों के मुताबिक इन आतंकियों में अफगान लड़ाको के होने की सम्भावना है |
क्योंकी 90 के दशक में आतंकवादियों ने अफगान लड़ाको को आगे किया था पाक अपने आतंकियोंको पंजाब के पीरपंजाल जंगलसे भारत में प्रवेश कराता है| 2003 में भी आतंकियों ने पीरपंजाल में अपना अड्डा बनाया जाता है | आतंकी घात लगाकर भारतीय सेना पर हमले कर रहे है |

मिशन सर्प विनाश – 2 | Mission sarp vinas -2

जानकारी में आ रहा है कि आतंकी भारतीय सेना के खिलाफ़ स्टील की बुलेट्स का उपयोग कर रहे है जो चीन में निर्मित है | इस वजह से भारतीय सेना को मुकाबला करने में ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पद रहा है| आतंकियों के लड़ने के तरीके से प्रतीत हो रहा है कि वह पाकिस्तानी सेना द्वारा पूरी ट्रेनिंग प्राप्त लड़ाके है |
जो पहाड़ो में एक निश्चित ऊचाई पर जाकर अचानक से सेना पर अटैक करते है | आतंकवादी गुरिल्ला युद्ध पद्धति से भारतीय सेना से मुकाबला कर रहे है |

भारतीय सेना के प्रयास :-

भारतीय सेना की एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि इन आतंकियों का सफाया करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया गया है जिसे सर्प विनाश-2 नाम दिया गया है| इसमें भारतीय सेना, CRPF, जम्मू कश्मीर पुलिस के करीब 700 जवान भाग लेंगे | आतंकियों की तलाश के लिए सेना के ड्रोन व हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है |
बताया जा रहा है कि इन जंगलो में करीब 50 सक्रीय आतंकवादी छुपे हुए है | सेना ने इन आतंकियों से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है और बड़े स्तर पर यह संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है |


मिशन सर्प विनाश – 2 | Mission sarp vinas -2

इन शब्दों का अंत कब:-

पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से आतंकी हमलो में हमारे देश जांबाज जवान शहीद हो रहे है तब निश्चय ही मान ये पूछने पर विवश हो जाता है की आखिर इन शहादतो पर कब रोक लगेगी और कश्मीर में फिर से अमन चैन की स्थापना किस तरह होगी| जब जवान तिरंगे में लिपटकर अपने घर पहुचते है जो जवाब मांगती है वो विलाप करती आँखे, उन माओ
के करुण क्रंदन, उन वीरांगनाओ का विलाप , वो रोटी हुई आँखे सवाल करती है कि हमारे देश में ये तिरंगे में लिपटकर आते हुए जवान कब कम होंगे |


शांति भंग की कोशिश करता पाक

पिछले कुछ वर्षो में कश्मीर घाटी में अमन-चैन और शांति कायम होने लगी थी| लेकिन ऐसा लगता है की एक शांति के वातावरण को किसी की नजर लग गई है | जैसे पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है हमारे पडोसी मुल्क को यह शांति रास नहीं आ रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *